वार्ड नंबर 20 में फैली गंदगी से महामारी फूटने का खतरा, तीक्ष्ण सूद से मिलकर की शिकायत :

0
237

होशियारपुर (20 सितम्बर) : पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि श्री गोविंद राय के नेतृत्व में वार्ड नंबर 20 के प्रमुख लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल श्री सूद को मिला तथा उन्हें बताया कि वार्ड नंबर 20 में सब्जी मंडी के बाहर जहां पर मीट,मछली की रेडियां लगती हैं तथा उससे भी परे गांव के अंदर स्थान-स्थान पर गंदगी के ढेर लगे हैं,जो कि कई महीनों से ना उठाए जाने की वजह से काफी बड़े हो गए हैं तथा उनमे कीड़े पड़ रहे हैं। वह पर मच्छर-मक्खियां बच्चे पैदा कर रहे हैं। इन गंदगी के ढेरों से ना केवल आ रही बदबू के कारण वहां पर रहना तो दूर पर वहां से गुजरना भी मुश्किल हो चुका है, परंतु बहुत सी बीमारियां फैलने की भी आशंका है। उन्होंने कहा कि अगर इन गंदगी के ढेरों को तुरंत साफ ना करवाया गया तो इसके भयंकर महामारी फैलने के परिणाम निकल सकते हैं। श्री सूद ने कहा कि निगम अधिकारी से बात करके वार्ड नंबर 20 से गंदगी के ढेरों को उठाने के लिए कहा गया तथा उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया गया कि मोहल्ला निवासियों की शिकायत पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, जिला महामंत्री मीनू सेठी, यशपाल शर्मा, अजय शर्मा, विशाल शर्मा आदि भी उपस्थित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here