G20 समिट में दिखेगा हिमाचली आर्ट-कल्चर का जलवा, PM मोदी ले जा रहे अपने साथ ये खास गिफ्ट

0
177

नेशनल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडोनेशिया में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं को हिमाचल प्रदेश की कई विशिष्ट कलात्मक और हस्तशिल्प वस्तुएं भेंट करेंगे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इससे हिमाचल प्रदेश की कला एवं संस्कृति का विश्व भर में प्रसार करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विभिन्न विश्व नेताओं को चंबा के ‘रूमाल’, कांगड़ा के लघु चित्र, किन्नौर के शॉल, कुल्लू के शॉल तथा पीतल का सामान उपहार स्वरूप देंगे। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश की कला एवं संस्कृति विभिन्न देशों तक पहुंचेगी।

जी20 देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। जी20 शिखर सम्मेलन 15 और 16 नंवबर को बाली में हो रहा है तथा प्रधानमंत्री मोदी इसमें भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here