पूर्व मंत्री अरोड़ा के करीबी पार्षद चौहान व भाजपा पार्षद मुकेश आप में शामिल, डिप्टी स्पीकर रौड़ी और मंत्री जिम्पा ने किया स्वागत

0
202

होशियारपुर :  कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा द्वारा भाजपा और कांग्रेस का किला ध्वस्त किए जाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। एक तरफ जहां उन्होंने नगर निगम को आप की बनाकर पहले ही कांग्रेस और भाजपा को जोरदार झटका दिया है वहीं अब एक-एक करके भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आप में शामिल हो रहे हैं। श्री जिम्पा द्वारा शहर के विकास एवं सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने की ढंग से प्रभावित होकर एक और कांग्रेसी एवं भाजपा से संबंधित पार्षद आप में शामिल हो गए। जिनका डिप्टी स्पीकर जयकिशन रौड़ी और कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने स्वागत किया और उनके इलाके में विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही। इस दौरान वार्ड 12 से कांग्रेसी पार्षद और पूर्व मंत्री अरोड़ा के करीबी कहे जाने वाले पार्षद अमरीक चौहान तथा वार्ड 46 से भाजपा से संबंधित पार्षद मुकेश कुमार आप में शामिल हुए। इस अवसर पर पार्षदों का स्वागत करते हुए श्री जिम्पा ने कहा कि जो लोग शहर की बेहतरी एवं विकास देखना चाहते हैं वे आप में शामिल होकर इस विकास की धारा का हिस्सा बन रहे हैं। क्योंकि, सभी जानते हैं कि पिछली सरकारों और मंत्रियों ने शहर का विकास के नाम पर कितना विनाश किया है। इसलिए अब उन भूलों को सुधारने का समय है तथा सभी एकजुट होकर शहर के विकास की तरफ ध्यान देंगे। इस दौरान आप में शामिल हुए पार्षदों ने कहा कि वे श्री जिम्पा और आप की नीतियों से प्रभावित होकर यह कदम उठा रहे हैं तथा वे चाहते हैं कि उनके वार्ड ही नहीं बल्कि पूरे शहर का सकारात्मक विकास हो तथा वे समझते हैं कि यह श्री जिम्पा की अगुवाई में ही संभव है। इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण लत्ता सैनी, पूर्व प्रधान अजय मोहन बब्बी, कमलजीत कटारिया, कुलविंदर हुंदल, प्रदीप बिट्टू, मुखी राम, बलविंदर बिंदी, मोहित सैनी गप्पा, अनमोल जैन, हरविंदर सिंह, हरभगत सिंह तुली, बलविंदर कतना, वरिंदर शर्मा बिंदू, हैरी वडिंग एवं लक्की व चंदन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here