पहली बार मतदान करने वाले नौजवानों को सौंपे प्रशंसा पत्र

0
401

होशियारपुर : पंजाब विधान सभा चुनाव-2022 के दौरान जहां पहली बार मतदान करने वाले नौजवान वोटरों को बूथों पर ही प्रशंसा पत्र  सौंपे गए, वहीं नौजवानों में काफी उत्साह भी नजर आ रहा था। इसके अलावा जिले में शांतिपूर्वक ढंग से 1 बजे तक करीब 34.98 प्रतिशत वोटिंग भी हुई।
जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि जिले में 18 से 19 वर्ष के 24,157 वोटर हैं व आज वोटिंग के दौरान पहली बार वोट डालने वाले नौजवानों में काफी उत्साह नजर आ रहा था। उन्होंने कहा कि इन नौजवानों को बूथों पर ही प्रशंसा पत्र सौंप कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में  12,87,837 वोटर हैं, जिनमें 18 से 19 वर्ष के नौजवानों के अलावा 20 से 29 वर्ष के 2,39,109 वोटर हैं।
श्रीमती रियात ने बताया कि 1 बजे तक जिले में करीब 34.98 प्रतिशत शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग हुई। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र मुकेरियां में करीब 35 प्रतिशत, दसूहा 34.51, उड़मुड़ 34.5, शाम चौरासी 35, होशियारपुर 31, चब्बेवाल 37.3 व गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र में करीब 38.2 प्रतिशत पोलिंग हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here