7 माह के बाद स्कूलों में फिर लौटी रौनक

    0
    135

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    करीब 7 माह के पश्चात आज फिर से स्कूलों में कुछ रौनक देखने को मिली। शिक्षा विभाग ने नवमी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को उनके अभिभावकों की सहमति से स्कूल आने की अनुमति दी हैं। लेकिन इसके लिए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जरूरी बंदोबस्त करने को कहा गया। इसी के चलते आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में प्रिंसिपल इंदिरा रानी की देखरेख में कक्षा के कमरों को सैनिटाइज किया गया।

    इसके अलावा गेट पर ही स्कूल स्टाफ ने खड़े होकर केवल उन्हीं बच्चों को अंदर आने दिया जिन्होंने मास्क पहना हुआ था तथा उनके पास उनके अभिभावकों की दी गई सहमति का पत्र था। गेट पर ही उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया गया। बच्चों के बैठने में 6 फुट की दूरी सुनिश्चित की गई। इसके अलावा एक डेस्क पर केवल एक बच्चे को ही बैठने की अनुमति दी गई। पहला दिन होने के चलते बच्चों की संख्या कम रही लेकिन अध्यापकों की संख्या पूरी रही। बच्चे तथा अध्यापक समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहे तथा किसी को भी अपने मुख से मास्क हटाने की इजाजत नहीं दी गई।

    इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, अशोक कालिया, लवजिंदर सिंह, शिक्षा सुधार कमेटी के सदस्य अंकुर शर्मा नरेश विशिष्ट मुकेश कुमार राजकुमार आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here