मैड़ी मेला: जिलाधीश ने श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर-ट्रालियां, ट्रक व अन्य भार ढोने वाले वाहनों को न ले जाने की अपील की

    0
    154

    मैड़ी मेला: जिलाधीश ने श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर-ट्रालियां, ट्रक व अन्य भार ढोने वाले वाहनों को न ले जाने की अपील की
    होशियारपुर (रुपिंदर ) डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब से मैड़ी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी व जिला प्रशासन की ओर से संगतों को सुविधा के लिए विशेष प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे। वे आज मैड़ी मेले संबंधी सुचारु प्रबंधों के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के गांव मैड़ी(जिला ऊना, तहसील अंब) में डेरा बाबा वडभाग सिंह होली मेला 3 मार्च से 12 मार्च तक हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले में पंजाब से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से उचित प्रबंध किए जा रहे हैं।
    अपनीत रियात ने कहा कि मेले के लिए प्रशासन की ओर से ड्यूटी मैजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रालियों, ट्रकों, कैंटरों व अन्य सामान ढोने वाले वाहनों पर न जाएं। उन्होंने सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे वाहनों की चैकिंग यकीनी बनाई जाए, क्योंकि ऐसे वाहन हादसों का कारण बनते हैं। उन्होंने ओवर लोडिड वाहनों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए भार ढोने वाले वाहनों पर मैड़ी मेले के लिए न जाएं।
    डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत देते हुए कहा कि रु ट के मुताबिक मैडिकल टीमें, एंबुलेंस, फस्ट एड किटों के अलावा डाक्टरों की टीम तैनात की जाए, ताकि फौरी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त की जा सकें। उन्होंने एस.डी.एम. होशियारपुर को निर्देश दिए कि लंगर, लाउड स्पीकर आदि की मंजूरी समय पर दी जाए। इसके अलावा प्लास्टिक का प्रयोग न करने संबंधी भी लिखित करौ पर लिया जाए ताकि लंगर कमेटियों की ओर से प्लास्टिक का प्रयोग न किया जा सके। उन्होंने नगर निगम को सफाई प्रबंधों के अलावा कूड़ेदानों का प्रबंध करने के लिए भी कहा।
    अपनीत रियात ने जिला पुलिस को श्रद्धालुओं के लिए विशेष रु ट प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की ट्रैफिक समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा पंजाब-हिमाचल सीमा पर पार्किंग का प्रबंध करने के लिए भी कहा। इस मौके पर एस.डी.एम. होशियारपुर श्री अमित महाजन, सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी श्री करन सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here