23 अप्रैल को श्री सुखमणि साहिब के पाठ उपरांत नामांकन पत्र दाखिल करेंगे डा. राज: डा. नंदा

    0
    155

    होशियारपुर (रमनदीप )। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर डा. कुलदीप नंदा ने बताया कि होशियारपुर लोकसभा हल्के से कांग्रेसी प्रत्याशी डा. राज कुमार द्वारा 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य में पहले डा. राज कुमार के निवास स्थान पर श्री सुखमणि साहिब का पाठ किया जाएगा तथा इस उपरांत नामांकन पत्र भरे जाएंगे। डा. नंदा ने बताया कि इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा, पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह, विधायक संगत सिंह गिलजियां, विधायक रजनीश बब्बी, विधायक पवन कुमार आदिया, विधायक अरुण डोगरा मिक्की, बलविंदर सिंह लाडी, प्रदेश युवा इंका अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह लाली, रानी सोढी जिला प्रधान कपूरथला, वरिंदर बाजवा, जोगिंदर सिंह मान फगवाड़ा, जिला महिला अध्यक्ष तरनजीत कौर सेठी पहुंच रहे हैं। डा. नंदा ने कार्यकर्ताओं एवं इलाका निवासियों से अपील की कि कहा कि इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचकर कांग्रेस की एकजुटता एवं मजबूती का प्रमाण दें। उन्होंने कहा कि डा. राज के चुनाव प्रचार में जनता का मिल रहा सहयोग एवं प्यार इस बात का सबूत है कि लोग कांग्रेस की नीतियों एवं डा. राज के व्यक्तित्व से कितने प्रभावित हैं। बैठक में अन्य के अलावा महासचिव इंचार्ज रजनीश टंडन, उपाध्यक्ष हरीश आनंद, मीडिया इंचार्ज सुमेश सोनी, युवा इंका अध्यक्ष नवप्रीत रैहल, वरिंदर जस्सल महामंत्री, चरनजीत गिरी आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here