10 साल तक के लिए रेत उपलब्ध, सरकार आज्ञा दे तो पुराने रेट पर करेंगे सप्लाई: लक्की ठाकुर

    0
    177

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण होशियारपुर शहर निवासियों को भी महंगे भाव रेत लेने को विवश होना पड़ रहा है, जबकि होशियारपुर में इतनी रेत हैं कि आगामी 10 साल तक शहर निवासियों की जरुरत के हिसाब से रेत की सप्लाई की जा सकती हैं। अगर, सरकार आज्ञा दे तो होशियारपुर वासियों को कभी रेत की कमी नहीं आने दी जाएगी और वो भी पुराने एवं वाजिव रेट पर उपलब्ध होगी तथा सिर्फ ट्रैक्टर-ट्रालियों से ही शहर में सप्लाई की अनुमति हो। इसके साथ-साथ यहां से अन्य शहरों को सप्लाई पर रोक लगाई जानी भी समय की मांग हैं। सरकार ऐसा कोई कदम उठाती हैं तो हम सबसे पहले उसका स्वागत करेंगे, क्योंकि जनता की सुविधा एवं आर्थिक स्थिति को देखते हुए ऐसे कदम उठाए जाने जरुरी हैं। यह बात श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव लक्की ठाकुर ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही।

    उन्होंने कहा कि शहर की तंग गलियों में ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से ही आसानी से रेत की सप्लाई हो सकती हैं तथा लोगों की जरुरत अनुसार रेत उपलब्ध करवाई जा सकती हैं। लेकिन बाहरी शहरों एवं इलाकों की मांग को पूरा करने के लिए होशियारपुर वासियों के हक की अनदेखी करके यहां से खनन करके रेत बाहर भेजी जा रही हैं। जिसके चलते यहां के लोगों को भी महंगे भाव रेत खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि अगर शहर के विधायक व कैबिनेट मंत्री उनका सहयोग करें तो शहर निवासियों की रेत की जरुरत को वे अकेले ही पूरा कर सकते हैं और वो भी पुराने रेट पर। लेकिन शर्त यह हैं कि यहां से रेत बाहर नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक स्रोत पर होशियारपुर वासियों का पहला हक हैं और इनके हक की रक्षा के लिए हमारी तरफ से हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा से अपील की कि वे शहर वासियों के इस हक की रक्षा के लिए अपने स्तर पर प्रयास करें ताकि घर बनाने एवं मरम्मत आदि करवाने वाले हमारे अपने लोगों को रेत सही कीमत पर उपलब्ध हो। इसके अलावा काम पूरी तरह से एक नंबर में होगा इसकी जिम्मेदारी हमारे साथ-साथ संबंधित विभाग की होगी। लेकिन, यह भी व्यवस्था की जानी जरुरी हैं कि पुलिस द्वारा अनायास ही चैकिंग के नाम पर तंग परेशान न किया जाए इसके लिए भी जरुरी निर्देश जारी किए जाएं।

    लक्की ठाकुर ने कहा कि पहले रेत की एक ट्राली 1500-2000 के बीच उपलब्ध होती थी, जोकि अब 5 हजार से भी अधिक रेट पर मिल रही हैं। ऐसे में लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा हैं। कैबिनेट मंत्री अगर होशियारपुर निवासियों को सुविधा एवं राहत प्रदान करने का ऐसा कोई कदम उठाते हैं तो हमारी तरफ से यह वायदा है कि हम 1500-2000 के बीच ही रेत की ट्राली उपलब्ध करवाएंगे। लक्की ठाकुर ने शहर निवासियों से भी अपील की कि वे रेत की कालाबाजारी को रोकने के लिए उनका साथ दें और आवाज उठाएं ताकि हमारे यहां उपलब्ध चीज हमें वाजिव दाम पर मिल सके और लोग अपने सपनों का घर बना पाएं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here