होशियारपुर में कानून का नहीं-चोरों लूटेरों का राज, व्यापारी परेशान: दर्पण गुप्ता

    0
    141

    होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स )। शहर में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही तथा पुलिस व प्रशासन शहर निवासियों को शांतमयी वातावरण मुहैया करवाने में पुरी तरह से असफल रहा है। जिसके चलते आम लोग व व्यापारी वर्ग पूरी तरह से दहशत के माहौल में दिन काटने को मजबूर हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा हादसों व अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी किसी काम नहीं आ रहे। क्योंकि, कैमरे लगे होने के बावजूद शहर में चोरी व लूट की घटनाओं को रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है। यह विचार भाजपा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दर्पण गुप्ता ने थाना सिटी के समीप दुकानों में हुई चोरी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर मेयर शिव सूद, व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू ने भी चोरी की घटनाओं पर दुख व्यक्त किया। दर्पण गुप्ता ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि जब थाने के समीप ही चोरों ने दुकानों को निशाना बना दिया तो दूसरे इलाकों की स्थिति को समझा जा सकता है। चोरों का शिकार हुई मोहन क्लाथ हाऊस व गुलाटी गारमैंट्स के अलावा चीप व गारमैंट हाऊस में चोरी का प्रयास किया जाना बहुत ही निंदनीय है। इसके साथ ही यह भीू पता चला है कि गत रात्रि चौंक पर लगाए गए कैमरे भी खराब थे। जोकि प्रशासन के सुरक्षा प्रबंधो को लेकर अपनाए गए उदासीन रवैये को दर्शाता है। दर्पण गुप्ता ने जिला व पुलिस प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही चोरी व लूट की घटनाओं पर पुलिस ने काबू न पाया तो आने वाले दिनों में व्यापारी अपनी दुकानों की चाबियां प्रशासन व पुलिस को सौंपने को मजबूर हो जाएंगे। इस संबंधी प्रशासन को पहले भी चेतावनी दी जा चुकी है। लेकिन, प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here