हिज एक्सीलेंट के छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन

    0
    141

    होशियारपुर : शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान हिज एक्सीलेंट के छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा का लोहा मनवाया है। 12वीं के घोषित परिणाम में हिज का प्रदर्शन बढि़या रहा। संस्थान के एमडी डा. अशीष सरीन ने बताया कि 500 में से 493 अंक लेकर यसमीन ने मेडिकल में पहला स्थान हासिल किया। प्रभजोत ने 96 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा व 95.2 प्रतिशत अंक लेकर रीमा रानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही हरकीरत सिंह ने 91.2 प्रतिशत, मनिका, समालिका, गुरनिहार, कोमल, लविशा ने भी 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर अभिभावकों का नाम रोशन किया।
    नान मेडिकल में कोमलदीप ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर पहला, हरिदर ने 96 प्रतिशत लेकर दूसरा एवं महक 96 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त प्रभलीन 95.6 प्रतिशत, चंदन 95.4 प्रतिशत, अरुषि 95.2 प्रतिशत, नीविया 95 प्रतिशत, सुखदीप 93.6 प्रतिशत, किरनदीप 93.6 प्रतिशत, कयना 93.2 प्रतिशत, निखिल 93.2 प्रतिशत, जतिन 93 प्रतिशत, महरीन 93 प्रतिशत, आस्था 92.6 प्रतिशत, आरती 92.2 प्रतिशत, मृदुल्ला 92 प्रतिशत, हरनिवाज 92 प्रतिशत, कुणाल 91.6 प्रतिशत अंक पाए।

    कामर्स में मुस्कान ने 97.8 प्रतिशत लेकर पहला, गुरसिमरन ने 97.6 प्रतिशत लेकर दूसरा, सुरवीन 90.8 प्रतिशत लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ नवप्रीत कौर ने 90.6 व अरविदर ने 90.4 प्रतिशत लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। छात्रों के अभिभावकों ने हिज एक्सीलेंट का धन्यवाद किया। डा. आशीष सरीन ने कहा कि वो दोआबा क्षेत्र के छात्रों की हर जरूरत को समझते हैं व उनका स्टाफ छात्रों की हर जरूरत को पूरी करने के लिए तत्पर रहता है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here