हरियाणा में सरकार घर पर पहुंचा रही है कैश, जानिए कैसे !

    0
    143

    नई दिल्ली, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    नई दिल्ली : देश कोरोनावायरस संक्रमण से जूझ रहा है। देश में इसके प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है। इसके बावजूद कई लोगों को कैश निकालने के लिए एटीएम और बैंक की शाखाओं तक जाना पड़ता है। हालांकि, कोविड-19 के इस संकट काल में घर-घर तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक उल्लेखनीय कदम उठाया है। राज्य सरकार ने इसके लिए एक समर्पित वेब पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के जरिए हरियाणा में रहने वाले लोग घर बैठे रुपये जमा करा सकते हैं और पैसे निकाल भी सकते हैं। इसके साथ ही लोग अपनी सुविधा के हिसाब से टाइम स्लॉट भी बुक कर सकते हैं।

    बैंक स्लॉट बुक करने की पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :

    1. सबसे पहले किसी भी ब्राउजर में https://bankslot.haryana.gov.in” rel=”nofollow पर लॉग-ऑन करें।

    2. यहां ‘बुक यूएर बैंक स्लॉट’ पर क्लिक करें।

    3. क्लिक करने के साथ आपके सामने एक पेज आ जाएगा, जिसमें आपको कुछ जानकारियां भरनी होंगी।

    4. इस पेज पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईएफ़एससी कोड भरना होगा।

    5. इसके साथ ही आपको अपनी सुविधा के हिसाब से तारीख और अप्वाइंटमेंट का समय भी चुनना होगा।

    6. सभी जरूरी विवरण भरने के बाद आपको ‘अप्लाई फॉर ए बैंक स्लॉट’ पर क्लिक करना होगा।

    7. इसके बाद यह पोर्टल आपको नए वेब पेज पर ले जाएगा जहां आपको स्लॉट बुकिंग का कन्फर्मेशन मिल जाएगा।

    8. स्लॉट बुकिंग के कंफर्मेशन को आप सॉफ्ट कॉपी में सेव करके रख सकते हैं।

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपका अकाउंट अगर हरियाणा के किसी ब्रांच में है तो ही आप इस विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपका बैंक अकाउंट हरियाणा से बाहर का है तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

    पोस्टल बैंक से भी उठा सकते हैं इस सेवा का लाभ :

    बैंकों के अलावा आप पोस्टल बैंक सर्विसेज के जरिए रुपयों की निकासी के लिए भी पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। पोस्टल बैंक सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको नाम, मोबाइल नंबर, धनराशि, जिला, शहर, पिन कोड और पूरा एड्रेस भरना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आप पोस्टल बैंक सर्विस से न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये की निकासी कर सकते हैं।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here