सेंट सोल्जर स्कूल माहिलपुर में क्विज प्रतियोगिता दौरान येशिका व् दीपांशु रहे प्रथम

    0
    155

    माहिलपुर । समस्त विश्व जीव-जंतु तथा पेड़-पौधों की विभिन्न प्रजातियों से भरा हुआ है। सभी प्रजातियों के जीव-जंतु ओर पेड़-पौधे तथा पक्षी धरती के अस्तित्व के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। वन्यजीव मानव अस्तित्व के समय से ही धरती पर उपस्थित है ओर एक-दूसरे के जीवन का अभिन्न अंग है। यह विचार सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर में मनाए गए विश्व वन्यजीव दिवस पर स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने व्यक्त करते हुए छात्रों को बताया कि यह दिवस वन्यजीवों तथा पर्यावरण की रक्षा के मद्देनजर हर साल 3 मार्च को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर वन्यजीव वर्षा को नियमित रखने, आक्सीजन की उपलब्धता बनाए रखने, औषधियां, जड़ी-बूटी, भोजन इत्यादि की पूर्ति में सहयोग प्रदान करते है। इस अवसर पर अध्यापिका सरोज तथा प्रीति के नेतृत्व में वन्यजीव ओर मानव विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जस में चार टीमें बनाई गई थी। प्रतियोगिता में येशिका ओर दीपांशु ने पहला, सिमरन ओर मनराज ने दूसरा तथा सानिया ओर कमलप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए सभी छात्रों को वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here