सेंट सोल्जर के स्टाफ ने पौधारोपण कर मनाई दीवाली

    0
    159

    गढ़दीवाला, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला समेत सेंट सोल्जर ग्रुप की जिला होशियारपुर की सभी ब्रांचों में प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संदेश देते हुए पौधारोपण कर दीवाली मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ की ओर से यहां पौधारोपण किया गया वहीं छात्रों की ओर से अलग-अलक प्रकार की पेंटिंग बनाकर ‘मिनीमाईज क्रैकर्स, मेक्सिमाईज हैप्पीनेस, ‘सेलिब्रेट ग्रीन दीवाली, ‘से नो टू क्रैकर्स’ इत्यादि संदेश देते हुए लोगों को पटाखे ना चलाने ओर रंगोली तथा रंग-बिरंगे दीपक सजाकर ग्रीन दीवाली मनाने की अपील की।

    सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में पौदा लगाने तथा रंगोली बनाने के मौके पर डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी, प्रिंसीपल सतविंदर कौर, प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने छात्रों ने नाम संदेश में पटाखों से पैदा होने वाले धुएं से पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि अगर हमने पटाखों को जलाना और धुआं करना बंद न किया तो वह दिन दूर नहीं जब लोगों को साँस लेने के लिए भी मास्क पहनना पड़ेगा। उन्होंने ने सभी छात्रों को दीवाली पर पटाखे ना चलाने की नसीहत की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here