सिलविया प्रभाकर ने जीता इम्पीरीयल माडल मिस इंडिया का खिताब

    0
    155

    होशियारपुर । होशियारपुर के मोहल्ला कमालपुर में रहने वाली सिलविया प्रभाकर ने मिस इंडिया का खिताब जीतकर अपने माता-पिता, जिला होशियारपुर, पंजाब तथा भारत का नाम रोशन किया है। एस. 7 सैलून में इम्पीरीयल माडल गलिटज सीजन 2 के मिस्टर, मिस एवं मिसेज 2019 प्रतियोगिता में मिस इंडिया का खिताब जीतने पर सिलविया प्रभाकर का होशियारपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान चंडीगढ़ के जीरकपुर में हुए पंजाब टाइटल आवार्ड प्रतियोगिता में होशियारपुर के बहादुरपुर की मनप्रीत कौर को मिस पंजाब तथा इसी के साथ गांव चौहाल की अमन को मिस होशियारपुर का खिताब जीतने पर एस. 7 सैलून के ऑनर विकास जोनी तथा कंचन ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी तथा इसी तरह ऊंची बुलंदियों पर पहुंचने की कामना की।
    इस मौके पर सिलविया प्रभाकर ने बताया कि जीरकपुर में श्रीमति सरूची दीवान की ओर से इम्पीरीयल माडल गलिटज सीजन-2 के मिस्टर, मिस एवं मिसेज 2019 प्रतियोगिता का विशाल आयोजन हुआ। जिसमें अलग-अलग राज्यों से आए युवकों एवं युवतियों ने भाग लिया। जिसमें चयनकर्ताओं ने अलग-अलग चरणों में हुए मुकाबलों में आग्रनीय रहने पर उसे मिस इंडिया 2019 घोषित किया। सिलविया की माता अनीता शारदा एवं पिता अमरजीत शर्मा जोकि कुछ समय पहले ही पावरकाम से सेवा मुक्त हुए हैं तथा सिलविया ही पावरकाम में ही कार्यरत है। सिलविया ने कहा कि वह खुद को बहुत ही भाग्यशाली मान रही है कि उन्हें यह खिताब हासिल करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर सिलविया ने एस-7 सैलून की सराहना करते हुए कहा कि वह पिछले काफी समय से यहां आ रही है तथा इनके द्वारा जो प्रोजैक्ट प्रयोग किए जाते हैं, वह अच्छी कंपनियों व उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं। इस लिए उनका भरोसा यहां बना हुआ है। सिलविया ने बताया कि प्रतियोगिता में जोनी द्वारा ही उनका मेकअप किया गया था। जिसके चलते ही वह यह खिताब जीत पाने में कामयाब हुई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सफलता के लिए उनके परिवारिक सदस्यों का भी काफी सहयोग रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here