सतगुरु की शिक्षा दुनिया के हर इंसान के लिए हमेशा सुखदाई होती है : बहन रुपिंदर कौर

    0
    182
    होशियारपुर (मनप्रीत मन्ना ): सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की अपार कृपा से संत निरंकारी सत्संग भवन असलामाबाद होशियारपुर में संत निरंकारी के मंडल के आदेश अनुसार इंगलिश मीडिया का संयोजक स्तरीय समागम गढ़शंकर के संयोजक महात्मा कवि दत्त के नेतृत्व में करवाया गया। इस समागम में गढ़शंकर, माहिलपुर होशियारपुर व अज्जोवाल ब्राचों के नौजवान भाई बहनों ने भाग लिया। नौजवान बच्चों ने अंग्रेजी भाषा में अपने विचारों व गीतों से संतो महापुरुषों की शिक्षाओं को नौजवान पीढ़ी को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बहन रुपिंदर कौर ने अपने विचारों में बताया कि हमें सतगुरु पर विश्वास रखना चाहिहए। सतगुरु हमेशा ही दुनिया पर मौजूद रहा है। आज भी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के रूप में इस धरती पर मौजूद है। सतगुरु की शिक्षा दुनिया के हर इंसान के लिए हमेशा सुखदाई होती है। आज की नौजवान  पीढ़ी जहां नई तकनीक से जुड़ी हुई है वहीं इसको अपने मूल परमात्मा को भी उतनी ही तरजीह देनी चाहिहए क्योंकि यदि ब्रrाज्ञान से जुड़े रहेंगे , फिर कभी भी हमारे कदम गलत दिशा की तरफ नहीं बढ़नगे। नौजवानों का जोश व बुजरुगों का होश, समाज को एक सुखदाई व सुंदर दिशा दे सकते है। नौजवानों को दुनियावी प्राप्तियों के साथ साथ अध्यात्मिक प्राप्तियां की तरफ भी बढ़ने की जरूरत है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here