शेयर बाजार में कोहराम: सेनसेक्स में आई बड़ी गिरावट, 2575 अंक टूटा

    0
    129

    नई दिल्ली, जनगाथा टाइम्स (सिमरन):

    नई दिल्ली: शेयर बाजार में आज अबतक की सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बीएसई का सेंसेक्‍स 2575.11 अंक यानी 7.21% की गिरावट के साथ 33,122.29 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्‍स में सितंबर 2017 के बाद से आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। कारोबार के दौरान यह 32,990.01 के स्‍तर तक गया था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 720.55 अंक यानी 6.89% फीसद की गिरावट के साथ 9,737.85 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्‍स और निफ्टी में शामिल सभी शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। भारत का वौलेटिलिटी इंडेक्‍स यानी इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 11.59 फीसद की तेजी के साथ 35.21 के स्‍तर पर आ गया जो 6 साल का उच्‍चतम स्‍तर है। यह बाजार की अस्थिरता का सूचक है।

    जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई उनमें बीपीसीएल (13.32 फीसद), यस बैंक (13.19) वेदांता, (11.58 फीसद), टाटा मोटर्स (11.38 फीसद) और एम&एम (10.22 फीसद) शामिल हैं।

    अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा ब्रिटेन के अलावा बाकी यूरोपीय देशों से लोगों के अमेरिका आने पर पाबंदी की घोषणा के बाद निवेशक स्‍तब्‍ध रह गए। इससे कारोबार और वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था को और अधिक नुकसान पहुंचने की संभावना है। आपकेा बता दें कि ट्रंप ने यूरोप के लिए यह प्रतिबंध 30 दिनों के लिए लगाया है।

    अमेरिकी सूचकांक डाऊ 30 में 1,464.94 अंक यानी 5.86 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। नैस्डेक भी 392.20 अंक यानी 4.70 फीसद टूट गया। एशियई बाजार भी आज लाल निशान में कारोबार करते देखे गए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here