शहर में संस्थाओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप दुख की बात, बैठकर दूर करें मनमुटाव: गौरव शर्मा

    0
    163

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )। गत दिवस कुछ संस्थाओं द्वारा दी गई शहर बंद की दी गई कॉल का विरोध करने को लेकर शहर की दो हिन्दु संस्थाओं के बीच पनप रहे विवाद को किसी भी सूरत में तर्कसंगत नहीं कहा जा सकता। क्योंकि, दोनों ही संस्थाएं देश एवं धर्म की रक्षा के लिए कार्य करती हैं और ऐसे में दोनों की संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आपस में बैठकर मनमुटाव को दूर कर लेना चाहिए। क्योंकि, सभी जानते हैं कि एकता में बल होता है और होशियारपुर में हिन्दु संस्थाओं को तोडऩे के भी प्रयास किए जा रहे हैं और हम सभी को ऐसी ताकतों से सुचेत रहने की जरुरत है। यह विचार भाजपा स्पोट्र्स सैल के पूर्व जिला प्रधान गौरव शर्मा ने दोनों संस्थाओं के बीच छिड़े वाक युद्ध को विराम देने का आह्वान करते हुए प्रकट किए। गौरव शर्मा ने कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा और शिव सेना दोनों ही संस्थाएं राष्ट्र हित की बात करती हैं और धर्म एवं समाज की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नहीं हटती। ऐसे में दोनों ही संस्थाओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना हमारी आपसी फूट और कमजोरी को और बढ़ावा देगा, जिसे दूर करने के लिए दोनों संस्थाओं को एकजुट होकर जहां मनमुटाव दूर कर लेने चाहिए वहीं देश व धर्म का हनन करने वाली ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए एकजुटता से पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए ताकि विदेशी ताकतों के हाथों देश को कमजोर बनाने में देश के भीतर बैठे कुछ गद्दारों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके। गौरव शर्मा ने शिव सेना के रणजीत राणा और करणी सेना के लक्की ठाकुर से अपील की कि वे समाचारपत्रों के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप न लगाएं तथा न ही बयान जारी करें, बल्कि एकजुटता से शहर की बेहतरी और समाज विरोधी ताकतों से निपटने के लिए बड़ी ताकत बनें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here