वोट बनाने के लिए गांव थरौली तथा जहान खेला में लगाया गया जागरूकता कैंप

    0
    149

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रुपिंदर)

    होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 18 साल की आयु पूरी कर चुके लोगों के वोट बनाने के लिए एसडीएम कम सहायक चुनाव अधिकारी अमित महाजन के मार्गदर्शन अनुसार गांव थरौली तथा जहान खेला में जागरूकता कैंप लगाया गया। जिसमें सुपरवाइजर सतपाल सिंह, बीएलओ अजय कुमार तथा प्रदीप कुमार ने नए वोट बनाएं। इस मौके पर सुपरवाइजर सतपाल ने कहा कि वोट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं हैं। इसे ऑनलाइन भी बनाया जा सकता हैं। इसके अतिरिक्त फॉर्म नंबर 6 भरकर भी बीएलओ के पास जमा करवा कर वोट बनवाई जा सकती हैं।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो 18 साल की आयु पूरी कर चुका हैं बिना वोट के नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए बीएलओ हर गली मोहल्ले में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत जागरूकता कैंप विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वोट बनाने के बाद वोटर कार्ड चुनाव आयोग द्वारा मतदाता तक पहुंचाया जाता हैं। वोटर कार्ड कई अन्य कामों के लिए भी सहायक होता हैं। देश के नीति निर्माण में अपना योगदान डालने के लिए सभी को वोट बनवाना चाहिए ताकि अपनी पसंद की सरकार बनाई जा सकें।

    इस मौके चुनाव कानूनगो मैडम हरप्रीत कौर ने बताया कि इस तरह के जागरूकता शिविर लगातार जारी रहेंगे तथा विधानसभा क्षेत्र में 18 साल की आयु पूरी करने वाले हर व्यक्ति की बोट बनाना यकीनी बनाया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here