वैसाखी मौके किसानों के लिए की प्रार्थना

    0
    120

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टिट्युशनज के छात्रों की ओर से यहां वैसाखी का त्योहार उत्साह से मनाया गया वहीं पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों के लिए प्रार्थना भी की गई। छात्रों ने पोस्टर, पेंटिंग ओर सलोगन लिख कर किसानों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर छात्रों ने ‘नो फार्मर नो फूड, ‘प्रे फार फार्मरज, ‘किसान हैैं तो हम हैैं इत्यादि सोलगन लिख कर सरकार को उनकी मांगों के प्रति गंभीरता से सोचने की अपील की।इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा तथा वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ने अपने संदेश में छात्रों की ओर से की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसान किसी एक लिए मेहनत नहीं करता हैैं। वह सबका अन्नदाता हैैं। अगर किसान आज खेती करना छोड़ दे तो हम सब के लिए भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। चोपड़ा ने केंद्र सरकार को भी अपील की वह किसानों की बात सुने ओर उनकी परेशानी का कोई सही समाधान निकाले।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here