विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के गांव कंधाला जट्टां में वोटर जागरुकता कैंप आयोजित

    0
    176

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के निर्देशों पर जिले में वोटरों को जागरुक करने के लिए व 18 वर्ष वाले नौजवानों को वोट बनाने के प्रति उत्साहित करने के उद्देश्य से विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के गांव कंधाला जट्टां में वोटर जागरुकता कैंप लगाया गया।

    कैंप संबंधी जानकारी देते हुए विधान सभा क्षेत्र उड़मुड़-41 के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी प्रदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले हर व्यक्ति के लिए वोट बनाना अनिवार्य हैं व इनको इस बारे में अलग-अलग माध्यम से वोट बनाने की जानकारी दी गई। स्वीप नोडल अधिकारी दक्ष सोहल, सुपरवाइजर डा. प्रेम सिंह, बूथ नंबर 148 के बी.एल.ओ रुप सिंह, बूथ नंबर 149 के बी.एल.ओ लज्जा रानी ने लोगों को वोट बनाने के प्रति जागरुक किया। इन सभी अधिकारियों ने बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष प्रयासों के माध्यम से लोगों को वोट के प्रति जागरुक बनाया जा रहा हैं।प्रदीप सिंह ने बताया कि कैंप में लोगों को हैल्पलाइन नंबर 1950 संबंधी जानकारी देते हुए बताया गया कि वोट बनाने, दुरुस्ती या शिकायत के लिए इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हर बूथ के बाहर बी.एल.ओ क व सुपरवाइजर का नंबर अंकित हैं व जरुरत पड़ने पर इनके नंबरों पर संपर्क किया जा सकता हैं। वोटर जरुर पडऩे पर वोटर हैल्पलाइन या एन.वी.एस.पी पोर्टल की सहायता से वोट बनाने के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here