रयात बाहरा के छात्रों ने स्लम एरिया के बच्चों को किया शिक्षा व खेलों प्रति जागरुक

    0
    131

    होशियारपुर। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा के निर्देशोनुसार अनुसार एजुकेशन सिटी के छात्रों ने स्लम एरिया बजवाड़ा का दौरा किया जिसमें उन्होनों वहां के बच्चों को शिक्षा व खेलों के प्रति जागरुक किया । इस सबंध में कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि रयात बाहरा ग्रुप की तरफ से समाज प्रति अपनी जिम्मेदारी को बेखूवी से निभाया जाता है । इस मौके पर बच्चों को खेलों के प्रति जागरुक करने के लिए बच्चों के समीप खेल प्रतियोगता भी करवाई गई । इस सबंध में को-आर्डीनेटर डॉ. कुलदीप वालिया ने कहा कि स्लम एरिया के बच्चों में खेलों प्रति काफी उत्साह देखा गया । उन्होनों कहा कि खेल प्रतियोगता दौरान विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया ।
    डॉ. वालिया ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के प्रति भी जागरुक किया जिसमें उन्हें पाठ्य सम्रागी के साथ-साथ खाद्य साम्रगी बांटी गई। इस मौके रयात बाहरा के छात्रों केअलावा गणमान्य उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here