बी.बी.एम.बी. कालोनी तलवाड़े के बंद पड़े मकानों को सरकार जरूरतमंदों को लीज पर दें : खन्ना

    0
    132

    होशियारपुर 13 अप्रैल ()

    भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि तलवाड़े में बी.बी.एम.बी. कालोनी जो कि बंद पड़ी हैं और यहां स्थित 500 से अधिक मकान व कोठियां पुराने हो रहे हैं जिन्हें सरकार को जरूरतमंद लोगों को लीज पर देना चाहिए ताकि सरकारी संपत्ति का नुक्सान भी न हो और बेघरों को घर भी मिल सकें। खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बी.बी.एम.बी. कालोनी तलवाड़ ब्यास डैम के निर्माण के समय बनी थी तथा ब्यास डैम का निर्माण पूरा होने के बाद से ही यह कालोनी बंद पड़ी हैं जिस संबंधी समाचार भी प्रकाशित हुए हैं।खन्ना ने सरकारी सपत्ति के हो रहे इस नुक्सान तथा बेघरों को घर की जरूरत के मद्देनजर केंद्रीय विद्धुत मंत्रालय से राज्य मंत्री आर. सिंह व बी.बी.एम.बी. के चेयरमैन को पत्र तथा इस संबंधी प्रकाशित समाचार की कटिंग भेजते हुए यह सुझाव दिया हैं कि बंद पड़ा इस बी.बी.एम.बी. कालोनी में पुराने हो रहे 500 से अधिक मकानों व कोठियों को यदि सरकार लीज पर जरूरतमंद बेघर लोगों को दें तो न केवल सरकार को आर्थिक लाभ होगा बल्कि नष्ट हो रही सरकारी सपत्ति की सही देखरेख भी होगी तथा इस कालोनी की आयु बढ़ेगी।

    खन्ना ने कहा कि समाज में कई परिवार हैं जो कि बेघर हैं जिन्हें घरों की जरूरत हैं। खन्ना ने कहा कि तलवाड़े में बी.बी.एम.बी. कालोनी के रूप में सरकार की बड़े पैमाने पर हो रही क्षति को रोक कर सरकार बेघरों को लीज पर घर मुहैय्या करवा सकती हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here