प्रो. महाजन को लवली यूनिवर्सिटी की तरफ से बेस्ट टीचर ( फर्स्ट रनरअप ) के ख़िताब से नवाजा जायेगा

    0
    268

    होशियारपुर (रुपिंदर )। लवली यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रदेश से बैस्ट टीचर का अवार्ड देने के लिए वोटिंग करवाई गई थी। जिसमें 1283 अध्यापकों को नोमिनेट किया गया था। इनमें होशियारपुर के फिजीक्स के प्रसिद्ध प्रोफेसर व प्रो. तरसेम महाजन्स हाईट्स अकादमी के एम.डी. तरसेम महाजन को भी नोमिनेट किया गया था। प्रो. महाजन की प्रसिद्ध एवं शिक्षा जगत में उनके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बल पर उन्होंने पहले रनरअप का खिताब जीतने में कामयाबी मिली है। यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द ही आयोजित किए जाने वाले समारोह में उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रो. महाजन दसूहा से संबंधित हैं और उन्होंने अपनी प्राथमिकी शिक्षा भी दसूहा से हासिल की। बचपन से ही शिक्षा में अग्रणीय स्थान रखने वाले महाजन बी.एस.सी में गोल्ड मैडल हासिल किया था और एम.एस.सी. में भी रनरअप रहे। उच्च शिक्षा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से प्राप्त करने वाले प्रो. तरसेम महाजन का होशियारपुर ही नहीं बल्कि दसूहा व टांडा में भी शिक्षा के प्रचार प्रसार में सराहनीय योगदान डाला जा रहा है। हरियाना रोड के बागपुर के समीप स्थित एच.आई.एम.टी स्कूल एवं प्रो. तरसेम महाजन्स हाईट्स अकादमी के डायरैक्टर प्रो. तरसेम महाजन ने उन्हें सबसे अधिक वोटिंग करने के लिए उनके चाहनेवालों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। उन्हें यह सम्मान मिलने पर एच.आई.एम.टी. स्कूल की प्रिंसिपल पूजा महाजन, स्टाफ सदस्यों और समस्त विद्यार्थियों ने प्रो. महाजन को यह सम्मान मिलने की बधाई दी और खुशी व्यक्त करते हुए लवली यूनिवर्सिटी द्वारा बैस्ट टीचर के लिए करवाई गई वोटिंग हेतु प्रबंधकों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से अध्यापक जगत से जुड़ी शख्शियतों की हौंसलाअफजाई होती है।
    ——

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here