पूरी बिजली सप्लाई न मिलने से दुखी किसानों ने किया बिजली घर टांडा का घेराव

    0
    159

    टांडा उड़मुड़, जनगाथा टाइम्स: (रुपिंदर)

    धान की फसल के लिए बिजली की पूरी सप्लाई न मिलने से दुखी ईलाके के किसानों ने आज सुबह बिजली घर टांडा का घेराव करते हुए बिजली विभाग तथा राज्य सरकार खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। दोआबा किसान कमेटी के प्रधान जंगवीर सिंह चौहान की अगुवाई में हुए इस रोष प्रदर्शन दौरान ईलाके के अलग-अलग गांवों से बड़ी गिनती में पहुंचे किसानों ने भाग लिया।

    इस मौके किसान नेताओं जंगवीर सिंह, अमरजीत सिंह, प्रिथपाल सिंह, जरनैल सिंह ने किसानों के टयूबवैलों के लिए मिल रही घटिया बिजली सप्लाई प्रति रोष जताते हुए कहा कि सरकार ने अन्य जुलमों की तरह टयूबवैलों के लिए निर्विघन 8 घंटे बिजली सप्लाई देने का ऐलान किया था प्रंतु इसके विपरीत ईलाके के सभी फीडरों जरिए किसानों को महज 2 यां कभी 3 घंटे ही बिजली सप्लाई मिलती है और कभी तकनीकी खराबी और कभी बिजली कट का हवाला देकर लगातार कट लग रहे हैं जिस कारण उनकी फसलें ख़राब हो रही हैं। इस दौरान बिजली विभाग के एक्सियन ने किसानों को आश्वासन दिया कि तलवंडी साबो का थर्मल प्लांट चल गया हैं और अब किसानों को निरंतर बिजली सप्लाई दी जाएगी|

    इस मौके गुरमिंदर सिंह, मलकीत सिंह, नंबरदार बावा, मदन सिंह, हरमिंदर मोनू, बिल्ला गुज्जर, करमजीत जाजा, रजिंदर सिंह वडैच, दलेर सिंह, बिंदरजीत, नवदीप सिंह बब्बू, बलबीर सिंह, सैंडी, हरविंदर सिंह, हैप्पी, अमरजीत सिंह, गुग्गी व अन्य उपस्थित थे।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here