नेत्रदान को जन आंदोलन बनाने वाले संजीव अरोड़ा का सम्मान

    0
    137

    होशियारपुर। भारत विकास परिषद होशियारपुर की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मुकेरियां में जिला प्रधान कमांडर संसार चंद शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर रिजनल सैक्टरी (संपर्क) प्रो. एसएम शर्मा, मनोहर लाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सरवेश शर्मा, जिला सचिव सतपाल शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक के दौरान बढिय़ा सेवाएं प्रदान करने वाले सम्मानिय सदस्यों को सम्मानित किया गया। जिसमें वर्ष 2020-21 में नेत्रदान के प्रति समाज में अलख जगाने तथा इस मुहिम को आंदोलन के रूप में जनजाग्रति लहर बनाने में विशेष भूमिका अदा करने पर प्रांतीय कनवीनर नेत्रदान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा जोकि वर्तमान समय में होशियारपुर शाखा के प्रधान भी है को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रिजनल सैक्टरी (संपर्क) प्रो. एसएम शर्मा ने कहा कि संजीव अरोड़ा जैसे समाज सेवा को समर्पित व्यक्ति अपने प्रेरणादायक कार्यों के चलते समाज में अलग छवि स्थापित करने में सफल रहते है। उन्होंने कहा कि संजीव अरोड़ा ने अपने प्रांतीय कनवीनर नेत्रदान के कार्यकाल में इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हैं। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने परिषद पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि संस्था ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी थी उन्होंने उसे पूरा करके मानवता के प्रति अपना दायत्व निभाया है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान मुहिम से सैकड़ों लोग लाभांवित हुए हैं तथा जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान का प्रण अवश्य लेना चाहिए। श्री अरोड़ा ने कहा कि संस्था द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम करवाकर सैकड़ों लोगों के नेत्रदान के प्रण पत्र भरवाए गए हैं तथा संस्था द्वारा करवाए जाने वाले हर कार्यक्रम में नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि वह जब से परिषद से जुड़े हैं तब से उनके जीवन का उद्देश्य पांच सूत्रों पर चलना ही है। संस्था के यह सूत्र न केवल मानव सेवा की प्रेरणा देते है बल्कि जीवन जीने की एक पद्दति है। श्री अरोड़ा ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से आपसी सहयोग सेवा कार्य करते रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर सचिव रजिंदर मोदगिल, कोषाध्यक्ष एच.के नक्कड़ा व एन.के गुप्ता उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here