निर्भया कांड – महिलायों पर ज़ुल्म करने वालों को कभी भी बक्शा नहीं जाना चाहिए-डा. सोनिया

    0
    136

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )- माननीय सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने का दिया हुक्म बहुत ही सराहनीय फ़ैसला है। महिलायों पर ज़ुल्म करने वालों को कभी भी बक्शा नहीं जाना चाहिए। इन विचारों का प्रगटावा योरोपियन देशों में कांग्रेस पार्टी की मज़बूती के लिए काम कर रही यूरोप महिला विंग की कनवीनर
    डा। सोनिया ने फ़ोन पर करते किया। उन्होंने कहा कि महिला जगत जननी है, परंतु मर्द प्रधान समाज ने महिला को हमेशा ग़ुलाम बना कर रखा है। डा सोनिया ने कहा कि महिलाओं पर ज़ुल्म करने वालों को सख़्त से सख़्त सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के दोषियों को भी सज़ा मिलने में 7 साल लग गए। उन्होंने महिलायों प्रति अपराध करने वालों दोषियों को जल्दी सजा देने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतों बनानीं च हिय हैं जिससे महिलायों को जल्दी इन्साफ मिल सके। उन्होंने माँग की औरतें पर ज़ुल्म करने वालों को जल्द से जल्द सख़्त सजा मिलनी चाहिए जिससे समाज के बुरे अनसर औरत के ज़ुल्म करने के बारे सोच भी न सकें। उन्होंने कहा निरभैआ कांड के दोषियों को फांसी मिलने से समाज के बुरे अनसरें को नसीहत मिले

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here