नगर निगम टीम ने कालोनी के लोगों को किया जागरूक

    0
    152

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    आज नगर निगम टीम ने बीरबल नगर के प्रधान अशोक सूद (हैप्पी) से उनके निवास स्थान पर बैठक की। निगम की तरफ से मोहल्ला निवासियों को यह समझाया गया कि हमें सूखा कूड़ा तथा गिला कूड़ा अलग अलग लिफाफों में डालना चाहिए। हरी पत्तियों और फलों के छिलके अलग से रखने चाहिए प्लास्टिक कि बोतलें भी अलग से लिफाफे में डालनी चाहिए। इस दौरान हमारे मोहल्ले कि इंचार्ज मैडम जसविंदर कौर तथा ज्योति कालिया ने बताया कि हमें प्लास्टिके के लिफाफों का इस्तेमाल कम करना चाहिए तथा सब्जी खरीदने के लिए घर से कपड़े के बने थैले ही ले कर जाने चाहिए।

    प्रधान अशोक सूद (हैप्पी) ने उन्हें यह आश्वासन दिलाया कि उनकी कही सभी बातों का भविष्य में पुरा पुरा ख्याल रखा जायेगा। हैप्पी सूद कालोनी के सभी मालियों तथा कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए हैं कि कालोनी को हरा भरा और साफ सुथरा रखा जायेगा और यह स्वच्छ भारत अभियान को पूरा सफल बनाएगें।इस अवसर पर सरोज अग्रवाल, रशिम सूद, कविता भल्ला, संगीता अग्रवाल, पूजा भल्ला, नेहा अग्रवाल, अनुजा पुर, सीपिका राणा, रंजना कैंथ, पूनम माहेश्वरी आदि मजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here