दुकानदारों ने बैकिंग टाइम में कस्टमर डीलिंग का समय बढ़ाने की की मांग :

    0
    144
    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)
    होशियारपुर : लोकडाउन्न दौरान व्यवसाय से लेकर मॉल ऑफिस, दुकाने बैंक इत्यादि सब एक महीने से भी ज्यादा समय के लिए बन्द हो गए थे । लोगो ने अपने घरों में ही रखी जमापूंजी से पूरे विश्व मे चल रही इस महामारी से अपना अपने परिवार का खर्चा चलाया। सरकार के इस अनुरोध पर तो खुश है कि उनके रुके हुए व्यवसाय को रुकी हुई अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए दुकाने खुलेंगी तो लोग अपना अपने परिवार का खर्चा उठा पाएंगे।
    क्या कहते है मोबाइल होलसेल विक्रेता विजय रत्न  :
    सरकार ने जब लोकडाउन्न खोला तो व्यापार को खोलने की हरी झंडी दे दी जिसमे सुबह 7 बजे से 1 बजे तक का समय दिया गया जो धीरे धीरे 3 बजे तक व बाद में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया गया। जबकि बैंकों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक का ही रखा गया। दुकानों पर ग्राहक 12 बजे के बाद ही निकलता है। दुकान दार के पास इतना समय नही होता कि ग्राहक सर पर खड़े हो तो दुकानदार बैंक जा कर आरटीजीएस या एनईऍफ़टी नहीं कर सकता। विजय रत्न ने कहा कि इससे बैंकिंग ट्रांजेक्शन ज्यादा होने से अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा। उन्होंने सरकार से बैंकों की कस्टमर डीलिंग को बढ़ाने की मांग की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here