दलितों पर अत्याचार रोकने में नाकाम पंजाब सरकार: सोम प्रकाश

    0
    142

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    पंजाब के फाजिल्का जिले के चक्क जानिसार गांव में एक दलित युवक के साथ मार-पिट करने और फिर मानवमूत्र पिलाये जाने के मामले की केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसी भी सभ्य समाज में इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने पंजाब सरकार से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। अब तक घटनास्थल पर किसी भी उच्च अधिकारी के नहीं पहुँचने को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की तथा उन्होंने कहा की मामले में एफआईआर तो दर्ज की गई, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी न होना दलितों के प्रति पंजाब सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता हैं। उनका कहना था कि जब पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे थे तो उन्हें गांव के बाहर ही रोक दिया गया। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि दलितों के प्रति पंजाब सरकार का यह रवैया अत्यंत निंदनीय हैं।

    केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए फाजिल्का के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को नोटिस दिया हैं। उन्होंने मांग की हैं की दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए तभी पीड़ित को न्याय मिल पायेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here