तीक्ष्ण सूद ने कहा रेहड़ी वालों को पहले उचित स्थान मुहैया करवाये 

    0
    141

    होशियारपुर (रुपिंदर ) : नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत निगम की ओर से बस स्टैंड के बाहर लगने वाली रेहड़ियों वाले मुसीबत में है। सभी रेहड़ी वाले एक सुर में मांग कर रहे हैं कि निगम उनकी रोजी-रोटी न छीने।इसी संबंध में आज सभी रेहड़ी वालो की यूनियन पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद से मिली और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।रेहड़ी यूनियन ने  श्री सूद से निवदेन किया कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।रेहड़ी यूनियन की बातें सुनने के बाद श्री सूद ने मौके पर ही नगर निगम के कमिश्नर श्री बलबीर आज को फोन पर सारी बात से अवगत कराया और कहा कि बेवजह इन रेडियो वालों को तंग परेशान ना किया जाए और अगर उन्हें वहां से हटाना है तो पहले उनके लिए उचित स्थान का प्रबंध किया जाए या फिर उसी स्थान पर येलो  लाइन लगाकर उन्हें निगम की गाइडलाइन जारी की जाए। श्री सूद ने कहा कि रेहड़ी वालों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने निगम कमिश्नर से बात तो कर ली है ।लेकिन जब तक उचित स्थान सरकार की ओर से मुहैया नहीं करवाया जाता,तब तक सरकार की और से रेहड़ी वालों के साथ कोई धक्केशाही नही होनी चाहिए। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया,चन्दर शेकर, रमन शर्मा, मनोज हंस, हरीश गाँधी, तस्वीर सिंह, संजय मालिक,जोगा सिंह, रवि शंकर,प्रिंस अरोड़ा,खन्ना जी, नदीम, मणि आदि उपस्थित थे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here