डी.ए.पी खाद पर सब्सिडी देकर मोदी सरकार ने किसानों के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला लिया

    0
    163

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में डी.ए.पी खाद के कच्चे माल की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि होने से उसकी कीमत 700 रुपए प्रति बोरी बढ़नी अनिवार्य हो गई थी। केंद्र की सरकार पहले ही डी.ए.पी खाद की प्रति बोरी पर 500 रुपए सब्सिडी दे रही थी, जिससे बजारी कीमत पर 1700 रुपए मूल्य की डी.ए.पी खाद किसानों को 1200 रुपए प्रति बोरी में उपलब्ध करवाई जा रही थी।

    प्रेस को जारी बयान में भाजपा नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा,महामंत्री विनोद परमार, जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया, हरदोखानपुर मंडल अध्यक्ष अश्वनी गैंद ने कहा कि मोदी सरकार हमेश ही किसान हितैषी रही हैं। पहले भी किसानों के हक में तथा उन्हें राहत दिलवाने के लिए बहुत से फैसले मोदी सरकार ने लिए हैं, जिसमें खास तौर पर किसानों को 6000 रूपये प्रति वर्ष सनमान निधि, नीम कोटिड यूरिया के कर यूरिया खाद की ब्लैक रोकना, मिट्टी का स्वास्थ्य मुफ्त में जांचने तथा फसली बीमा व किसान पेंशन आदि सुविधाएं भी शामिल हैं। नए कृषि कानूनों के जरिए भी मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए सटीक कदम उठाए हैं। अब डी.ए.पी खाद की अंतरराष्ट्रीय मूल्य वृद्धि के जरिए डी.ए.पी खाद किसानों को पिछले मूल्यों पर ही उपलब्ध करवाने के लिए 700 रुपए प्रति बोरा अतरिक्त सब्सिडी देकर करीब 15 हजार करोड़ का जो बोझ किसानों पर पड़ने जा रहा था उसे केंद्र सरकार के खजाने द्वारा किसानों पर पड़ने से बचा लिया गया हैं।भाजपा नेताओं ने कहा कि इससे पहले किसानों को राहत देने के लिए इस प्रकार के बड़े फैसले कभी नहीं लिए गए। भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार के इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का धन्यवाद किया।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here