डिप्टी कमिश्नर ने एच.आई.ए.डी.एस. के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक कर संस्था के कार्यों की समीक्षा की

    0
    152

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि होशियारपुर इंस्टीट्यूट आफ आटोमोटिव एंड ड्राइविंग स्किलज(एच.आई.ए.डी.एस)में अब तक करीब 23 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुकी हैं व 7500 के करीब व्यक्तियों को रिफ्रैशर कोर्स करवा कर सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं। वे जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में एच.आई.ए.डी.एस. के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता कर संस्था के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) विशेष सारंगल भी मौजूद थे।डिप्टी कमिश्नर ने बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों के साथ संस्था में किए गए कार्यों व भविष्य में इस संस्था को सुचारु ढंग से चलाने संबंधी विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि व्यापारिक वाहनों के नए लाइसेंस व रिन्यू करने के समय लग रहे रिफ्रैशर कोर्स संबंधी जिले में होशियारपुर इंस्टीट्यूट आफ आटोमोटिव एंड ड्राइविंग स्किलज नाम की यह संस्था 18 दिसंबर 2020 को रैड क्रास मार्किट, बाजार वकीलां में शुरु की गई थी और इस संस्था के खुलने से न सिर्फ होशियारपुर बल्कि आस-पास के जिले के लोगों को काफी फायदा पहुंचा हैं।

    एच.आई.ए.डी.एस के प्रिंसिपल नरेश गुप्ता ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि मौजूदा समय में जो दो दिन के कोर्स करवाने की क्षमता 100 कैंडीडेट से बढ़ा कर 300 करने के प्रयास किए जाएं। इसके अलावा एच.आई.ए.डी.एस. संस्था की तरक्की के लिए अन्य जरुरी कदम भी उठाए जाएं। इस मौके पर सचिव आर.टी.ए प्रदीप सिंह ढिल्लों, जी.एम. रोडवेज रणजीत सिंह बग्गा, एम.वी.आई. दविंदर सिंह, सैक्शन अफसर आर.टी.ए. रमन कुमार भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here