जिले में 4 जगहों पर निशुल्क मिलेगी आयुष-64 दवाई: वी.के. भारदवाज

    0
    140

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय दवारा कोरोना महामारी से पीडि़त घर में एकांतवास में रह रहे मरीजों के लिए आयुष-64 नामक दवाई ईकााद की गई हैं। उस से मराजों को बड़ी राहत मिलेगी और यह दवाई बिल्कुल निशुल्क मरीजों के घर तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सेवा भारती ने ली हैं। उपरोक्त शब्दसेवा भारती के जनरल सचिव वी.के. भारदवाज ने आयुष -64 दवाई के विमोचन के अवसर पर कहे।

    वी.के. भारदवाज ने बताया कि यह दवाई वितरण करने के लिए 4 केंद्र बनाए गए हैं। जिस में डा़ सरबजीत सिंब मानकू, डगाना रोड, वैध सुखदेव सिंह, भूंगा, रूद्रा फार्मेसी, प्रेमगढ़ रोड, होशियारपुर व डा़ तरसेम सिंह, गढ़दीवाला शामिल हैं। उन्होने बताया कि इन जगहों पर मरीज का कोई भी रिश्तेदार, मरीज का आधार कार्ड व मरीज की रिपोर्ट दिखा कर निशुल्क दवाई प्राप्त कर सकता हैं।

    इस मौके पर दर्शन कौशल, वरियाम सिंह मिन्हास, डा़ सरबजीत सिंह मानकू, संजीव शर्मा, सुमन मिन्हास, सपना शर्मा, रोशन लाल व अजय शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here