जिला खेल विभाग की तरफ से लगाया जा रहा है विभिन्न खेलों से जुड़े 200 खिलाडिय़ों का समर कैंप 

    0
    122

    होशियारपुर(शाम शर्मा)।  मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत जिला खेल विभाग की तरफ से विभिन्न खेलों संबंधी 200 बच्चों का समर कैंप लगाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गर्मियों की छुट्टीयों को समर्पित बच्चों का ध्यान खेलों की तरफ बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाते हैं ताकि बच्चें अधिक से अधिक अपना समय खेलों को दें ताकि वह समाज में फैली कुरूतियों से बच्चों को बचा सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला व सब डिवीजन स्तर पर लोकल समर कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसमें एथलैटिक्स के कोच बलवीर सिंह 11 लडक़ों तथा 4 लड़कियों को आउटडोर स्टेडियम होशियारपुर में सुबह 5:30 से 7:30 तथा सायं 5 से 7:30 बजे तक कोचिंग देंगे। उसी प्रकार अमनदीप कौर बास्केटबाल कोच 13 लड़कियों को सरकारी स्कूल रेलवे मंडी में सुबह 6:30 से 9 तथा सायं 5 से 7:15 बजे तक ट्रेनिंग देंगी। बाक्सिंग कोच हरजंग सिंह 10 लडक़े तथा 10 लड़कियों को सुबह 6 से 8 तथा सायं 4:30 से 6:30 बजे तक इंडोर स्टेडियम में कोचिंग देंगे। फुटबाल कोच पूजा 18 लडक़ों को एस.जी.एस. सरकाôरी स्कूल बजवाड़ा में सुबह 7 से 9 व सायं 5 से 7 बजे तक कोचिंग देंगी। एथलैटिक्स कोच कुलवंत सिंह 10 लडक़ों तथा 5 लड़कियों को सरकारी कालेज टांडा में सुबह 5 से 7 व सायं 5 से 7 बजे तक कोचिंग प्रदान करेंगे। इसी दौरान जुडो कोच जगमोहन कैंथ 10 लडकों तथा 10 लड़कियों को इंडोर स्टेडियम में सुबह 6 से 8 व सायं 4:30 से 6:30 तक ट्रेनिंग देंगे। तैराकी कोच नितिश ठाकुर द्वारा 14 लडक़ों व 6 लड़कियों को तैराकी पूल होशियारपुर में ही सुबह 6:30 से 8:30 व सायं 6 से 8:30 तक ट्रेनिंग दी जाएगी। कुश्ती कोच सनुज शर्मा 8 लडक़ों तथा 2 लड़कियों को इंडोर स्टेडियम में सुबह 5 से 7 व सायं 5 से 7 बजे तक ट्रेनिंग प्रदान करेंगे। गुरशरन बैडमिन्टन कोच 5 लडक़ों व 5 लड़कियों को इंडोर स्टेडियम में सुबह 9 से 12 व सायं 3 से 6 बजे तक ट्रेनिंग देंगे। शामलाल हैंडबाल कोच 16 लड़कियों को सरकारी स्कूल रेलवे मंडी में सुबह 7 से 10 व सायं 3:30 से 5 बजे तक ट्रेनिंग देंगे। मलकीयत सिंह कोच वॉलीबाल 12 लडक़े खिलाडिय़ों को विद्या मंदिर स्कूल में सुबह 7:30 से 9 व सायं 5:30 से 7:30 तक ट्रेनिंग देंगे वहीं हाकी कोच अनिल राणा 15 लडक़ों व 16 लड़कियों यानि कुल 31 खिलाडिय़ों को सरकारी स्कूल पलहाड़ में सुबह 5:30 से 9 व सायं 5 बजे से 7 बजे तक ट्रेनिंग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस समर कैंप में भाग लेने वाले कुल 200 बच्चों को सुबह व शाम को रिफ्रैशमैंट भी दी जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here