छात्रों ने दिया से नो टू ड्रगज का संदेश

    0
    148

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    नशा एक समाजिक बुराई हैं जो धीरे-धीरे एक इंसान को शरीर के साथ-साथ समाजिक तथा आर्थिक तौर पर कमजोर करती हैं। यह बुराई अपराधों को जन्म देती हैं। नशे का आदी व्यक्ति परिवार के लिए ही नहीं समाज के लिए भी परेशानी का कारण बनता हैं। इस से मुक्ति के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत हैं।

    यह विचार सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर की डायरेक्टर उर्मिल सूद ने छात्रों को नशे के प्रति जागरूक करने हेतु आयोजित आनलाइन के दौरान व्यक्त किए।

    उन्होंने छात्रों को आगे आ कर लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रों ने चार्ट बनाकर से नो टू ड्रगज का संदेश दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here