चौलांग धरने का 218वां दिन, दोआबा किसान कमेटी का बड़ा काफला दिल्ली आंदोलन के लिए हुआ रवाना

    0
    130

    टांडा उड़मुड़, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    खेती कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रही किसान जत्थेबंदी दोआबा किसान कमेटी के साथ जुड़े सैंकड़े किसान आज दिल्ली आंदोलन के लिए रवाना हुए। खेती कानूनों चल रहे चौलांग टोल प्लाज़ा धरने के 218वें दिन जत्थे को ले कर दिल्ली रवाना होते हुए आगुओं तथा किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    इस दौरान प्रधान जंगवीर सिंह रसूलपुर, सतपाल सिंह मिर्जापुर, प्रिथपाल सिंह गोराया, हरप्रीत सिंह संधू, गुरमिंदर सिंह, गुरप्रताप सिंह, रतन सिंह खोखर, दविंदर सिंह बसरा, प्रदीप सिंह, हरदीप खुड्डा इत्यादि आगुओं ने किसानों को दिल्ली आंदोलन की मज़बूती के लिए लामबंद करते हुए कहा कि खेती कानूनों के खिलाफ अन्नदाताओं का संघर्ष आज विश्व स्तरीय बन चुका हैं। तथा आने वाले दिनों में इस को और बुलंद करने के लिए बड़ी में किसान तथा मज़दूर दिल्ली ओर रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि उनके मज़बूत इरादों वाला यह आंदोलन खेती कानूनों को रद्द करवाने तक जारी रहेगा। इस मौके टोल प्लज़ा से टांडा, दसूहा, मिआनी इलाके से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के लिए रवाना हुए।इस मौके बलविंदर सिंह, चरणजीत कौर, कुलविंदर कौर, नवदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, बूटा सिंह, हरभजन सिंह रापुर, दीप नंगल, गुरपाल सिंह मिर्जापुर, गुरमीत सिंह, कमल बीजा, चरन सिंह, मलकीत सिंह, कुलवीर जौड़ा, गोल्डी बद्धन इत्यादि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here