गर्मी में पसीना छूटा रहे हैं बिजली के अघोषित कट- राजिंदर सिंह शूका

    0
    138

    गढ़शंकर, जनगाथा टाइम्स: (मोनिका भरद्वाज)

    शहर में इन दिनों पढ़ रही तेज गर्मी और लग रहे बिजली के अघोषित कटों ने लोगों का जीना दुश्वार किया हुआ हैं। यहां बिजली सप्लाई ना आने के कारण गांवों के लोगों द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ सड़कों पर जाम लगाकर नारेबाजी की जा रही हैं। वहीं, शहर में भी बिजली की आंख मिचौली की वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। बिजली के इन कटों के कारण लोगों को खाने-पीने, नहाने यहां तक कि पीने के पानी के लिए भी भारी दिक्कत उठानी पड़ रही हैं। सबसे ज्यादा समस्या का सामना बीमार व बच्चों को करना पड़ रहा हैं क्योंकि वह घर से बाहर नहीं निकल सकते। यह कांग्रेस सरकार का फेलियर हैं जो राज्य की जनता को भोगना पड़ रहा हैं।इन बातों का प्रगटावा नगर परिषद गढ़शंकर के पूर्व प्रधान व सीनियर अकाली दल बादल नेता राजिंदर सिंह शूका ने कहा कि सरकार लोगों को बिजली सप्लाई कराने में नाकाम हो गई हैं और वह निवर्तमान सरकार पर आरोप लगा मर अपना दामन बचा रही हैं। उन्होंने कहा कि शहर में उन लोगों का हालत दयनीय हैं जो बाजार में रहते हैं यहां हवा का पुहंच पाना मुश्किल होता हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे महंगी बिजली होने के वावजूद लोग बिल अदा कर रहे हैं लेकिन बिजली की सप्लाई जरूरत के समय नामात्र हैं। राजिंदर सिंह शूका ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बिजली की सप्लाई निर्वघ्न चालू करें ताकि यहां शहर गाँवो के लोग तपती गर्मी में पंखे के नीचे बैठ सके वही किसानों को भी धान की फसल पालने में समस्या न हो।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here