कोरोना से एकमात्र बचाव सोशल डिस्टेंसिंग- कमल किशोर कैंथ।

    0
    150

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स : (सिमरन)

    होशियारपुर : कर्फ्यू के दौरान लोगों को जरुरत का सामान सही दाम पर मिले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर चेकिंग की जा रही है और रोजोना सब्जी के दाम फिक्स किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत सिविल डिफैंस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों में सब्जी बेचने वाले रेहड़ी वालों की चेकिंग कर उनकी रेट लिस्ट देखी और उन्हें सही दाम पर सब्जी उपलब्ध करवाने की प्रेरणा दी ताकि इस कठिन घड़ी को आसानी से गुजारा जा सके।

    इस अवसर पर हेड वार्डन कमल किशोर कैंथ ने बताया कि डी सी अपनीत रियात और ए डी सी हरबीर सिंह के निर्देशोनुसारं सिविल डिफैंस सोसायटी वालंटियर उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारीं को निभा रहे हैं। कमल किशोर कैंथ ने लोगों से अपील की कि बिना कारण घर से न निकलें, क्योंकि कोरोना से एकमात्र बचाव सोशल डिस्टेंसिंग हैं और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए ही सरकार ने लॉक डाउन और कर्फ्यू जैसा कदम उठाया है ताकि यह महामारी हमारे देश में पैर न पसार सके और स्थिति में नियंत्रण में रहे। इस मौके पर सिविल डिफैंस से सेक्टर वार्डन हरनेक गांधी, साहिल कैथ, राकेश शर्मा, कपिल देव वालंटियर भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here