एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में ‘योग दिवस’ व ‘फादर डे’ पर वेबिनार आयोजित

    0
    154

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (रविंदर)

    ऊना रोड स्थित एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में ‘फादर डे’ और ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विभिन्न श्रेणियों के विद्यार्थियों ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधान जीवन जैन ने अपने संदेश में बताया कि योग से बच्चे अपनी इच्छा शक्ति और मन को मजबूत बनाकर पढ़ाई की तरफ लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के स्कूल एक ऐसा मंच है जिसमें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखार सकता हैं।

    परिणामों संबंधी जानकारी देते हुए डीन सुनीता दुग्गल ने बताया कि यह वेमिनार में पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग, फोटो फ्रेम प्रतियोगिता, पोस्टर और ‘फादर डे’ पर अपने पिता के पसंदीदा व्यजंन और योगा की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग में पहली से चौथी क्लास के विद्यार्थियों में रघुवंश वीर, गुरसहन सिंह, तरनवीर सिंह, वंश पांडे, आदित्य रंजन ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा, आदित्य शर्मा, आरुष अगम ने पहला और दूसरा, फोटो फ्रेम 5वीं और से छठी में नैतिक शर्मा, अर्शदीप सिंह, तनिषा चोपड़ा, जसमीत सिंह, महक, आदिति, गायत्री ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा, 7वीं से 8वीं में मुद्धिता, ईशप्रीत, टिक्शा, कृपाक्षी, भाविका, अयान, लक्ष्य, ऊर्जा, रशनीत, महिमा ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।‘फादर डे’ पर पिता के पसंदीदा व्यजंन में 9वीं से 12वीं में देशना जैन, रेवा मल्होत्रा, नामया, अमनदीप, हंसिका, नवनीश ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा स्थान,वहीं योगा में 6वीं से 10वीं तक की क्लास में लक्ष्य, देशना जैन, दिव्यांशी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here