एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में फेयरवेल पार्टी दौरान अमीषा बनी मिस व् केशव बना मिस्टर

    0
    171

    होशियारपुर। ऊना रोड स्थित एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में 12वीं के छात्रों को गुरुओं द्वारा आशीर्वाद देकर रूकस्त किया गया। सर्वप्रथम समारोह में नवकारमंत्र के जाप से सारा वातावरण आनंदमयी हो गया। स्कूल के छात्रों ने ईश्वर से अपने उज्जवल व सुनहरे भविष्य की तथा परीक्षा में अच्छे अंक लेकर उतीर्ण होने की प्रार्थना कर कार्यक्रम का आगाज किया । इस कार्यक्रम में श्री आत्मानंद जैन सभा के महामंत्री अजित जैन व स्कूल शिक्षण निधि के प्रधान यशपाल जैन, सेक्रेटरी संदीप जैन भी शामिल थे। उन्होंने बच्चों को उनकी बोर्ड परीक्षा के लिए कई टिप्स दिए तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया । उन्होंने कहा कि 12वीं के छात्र उच्च शिक्षा के लिए कहीं भी जाए मगर वे उनके दिल में हमेशा मौजूद रहेंगे तथा अध्यापकों को कहा कि किसी छात्र को मार्गदर्शन की जरूरत पड़े तो वे पूरी तरह से बच्चों की सहायता करें। इसके बाद छात्रों को पुरस्कार वितरित किये गए और पूरे साल की सहशैक्षिक गतिविधयों में से अव्वल छात्रों तथा मोस्ट डिस्सीपलिन, मोस्ट करिएटिव व मोस्ट रिस्पोसिंवल स्टूडैंट से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नॉन मेडिकल की अमीषा ठाकुर बनी मिस एसएवियन व कामर्स का केशव सूद बना मिस्टर एसएवियन बने। इस अवसर पर बच्चों ने संयुक्त रूप से कहा कि उन्हें स्कूल में हर जगह उच्चकोटि का मार्गदर्शन मिला है तथा शिक्षकों ने उनका उत्साह बढ़ाकर उनका विकास किया है,जिस के लिए वह हमेशा विद्यालय के ऋणी रहेंगे जिन्होंने उन्हें सम्मानपूर्वक ज़िंदगी जीने का मंत्र दिया । इस अवसर पर स्कूल के डीन सुनीता दुग्गल व प्रिंसिपल सुषमा बाली के अलावा अन्य स्टाफ सदस्यों ने उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए रूकस्त किया गया।

    फेयरवैल समारोह में मिस एसएवियन अमीषा ठाकुर व मिस्टर केशव सूद के साथ डीन सुनिता दुग्गल व प्रिं. सुषमा बाली व स्टाफ सदस्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते 11वीं क्लास के विद्यार्थी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here