इतनी देर में तो कुंभकरण भी जाग जाए, पर सरकार और प्रशासन की नहीं खुल रही नींद: तीक्ष्ण

    0
    160

    होशियारपुर । शहर में बिन नागा हो रही चोरी की घटनाओं से शहर में त्राही-त्राही मची हुई है तथा जिला प्रशासन और सरकार की नींद है कि टूटने का नाम नहीं ले रही। हालात यह हैं कि इतनी देर में तो शायर कुंभकरण की भी नींद टूट जाती। लेकिन, प्रशासन और सरकार की बेरूखी के चलते लोगों को रोजाना नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है। यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने आज होशियारपुर के दीप टेलीकॉम तथा लक्की फॉस्ट फूड में हुई चोरी तथा जैन इलैक्ट्रानिक हरियाना रोड़ में चोरी के प्रयास की घटना की निंदा करते हुए कही। पीडि़त दुकानदारों से भेंट करते हुए तीक्ष्ण सूद ने कहा कि आज से पहले शहर के इतने बुरे हालात कभी नहीं हुए।  उन्होंने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाने के बाद तो स्थिति और भी बदतर हो गई है तथा कैमरे में कैद अपराधियों को पकडऩे में भी पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि शहर की स्थिति चिंताजनक है तथा भाजपा  सरकार की नाकामियों एवं विफलता के खिलाफ जल्द ही संघर्ष का बिगुल बजाएगी। इस मौके पर दीप चैटीकॉम के गुरदीप सिंह, जैन इलैक्ट्रानिक्स के संजीव जैन एवं लक्की फास्ट फूड के लक्की बांसल के अलावा पूर्व मेयर शिव सूद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू, भाजपा व्यापार सैल के जिला प्रधान दर्पण गुप्ता, मंडल अध्यक्ष रमेश ठाकुर, यशपाल शर्मा एवं लाडी ओहरी भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here