इजराइल माहिरों ने किया किन्नू के बागों का दौरा, दी तकनीकी जानकारी

    0
    176

    होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स )। भारत के इजराइल की तरफ से नई तकनीकों की जानकारी बागबानों को देने हेतु एक सांझा प्रोजैक्ट खनोड़ा में खोला गया। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बागबानों को तकनीकी जानकारी देने के लिए भूंगा के ब्लाक का दौरा किया गया। जिसमें हरजिंदर सिंह ढिल्लों निवासी मिर्जापुर खडियाला का दौरा किया उपरांत माहलां में डा. गुरकेवल सिंह के बाग का दौरा किया तथा किन्नू के पौधों संबंधी तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बागों की कांट-मार एवं दोबारा सजीव करने के लिए फरवरी माह बढिय़ा है। इस मौके पर अन्य के अलावा डा. अवतार सिं, डिप्टी डायरेक्टर बागबानी होशियारपुर, सहायक डायरेक्टर बागबानी डा. सुमनदीप कौर, डा. जसपाल सिंह, डा. बलविंदर सिंह, डा. बरजीत सिंह, डा. तृप्त कुमार, बलजीत सिंह तथा हरजिंदर सिंह ढिल्लों मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here