अरोड़ा की ओर से वार्ड नंबर 5 में 22 लाख रुपए की लागत से लगाए गए ट्यूबवेल की शुरुआत

    0
    117

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय वार्ड नंबर 5 में इंडोर स्टेडियम में ट्यूबवेल की शुरुआत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से शहर वासियों की सुविधा के लिए हर स्तर पर जरुरी विकास करवाया जा रहा हैं।

    करीब 22 लाख रुपए की लागत से लगाए गए ट्यूबवेल को शुरु करवाने के बाद उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से लोगों को जरुरी मात्रा में अच्छी क्वालिटी का पानी मुहैया करवाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि धरती के कम हो रहे जल स्तर की कमी से जूझ रहे अलग-अलग जिलों जिनमें होशियारपुर का ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं में पंजाब सरकार की ओर से स्तह जल सप्लाई प्रोजैक्ट शुरु किए जा रहे हैं, जिनके लिए 2021-22 के बजट सत्र के दौरान करीब 911 करोड़ रुपए के खर्चे से 673 गांवों को कवर किया जाएगा।सुंदर शाम अरोड़ा ने बताया कि इस ट्यूबवेल के शुरु होने से सिविल लाइन, बुधराम कालोनी, ऊना रोड व माल रोड आदि क्षेत्रों को जरुरी पानी की सप्लाई यकीनी बनाई जाएगी। इस मौके पर अन्यों के अलावा नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पार्षद मीना शर्मा, विनोद कपूर, लक्ष्मी नारायण, राम पाल शर्मा, वरुण शर्मा, शादी लाल, मनमोहन सिंह कपूर, अनिल कुमार व चरणजीत अरोड़ा आदि भी मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here