अब तक 68 सैंपल आए नेगेटिव,जिला वासियों को घबराने की जरुरत नहीं – सिविल सर्जन

    0
    134

    होशियारपुर। सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 165 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 68 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है व 92 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी। उन्होंने कहा कि 4 व्यक्तियों के सैंपल ही पाजीटिव आए हैं व गांव मोरांवाली के इस परिवार के एक पाजीटिव सदस्य  हरभजन सिंह जिसको मैडिकल कालेज अमृतसर रैफर किया गया था, की बीती रात मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से पाजीटिव आए इस परिवार के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को एकांतवास में रखा जा रहा है।
    डा. जसवीर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जिला वासियों को घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि 80 प्रतिशत तक पाजीटिव केस एकांतवास में रहकर ही ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खांसी, जुकाम व बुखार आदि लक्षण वाले व्यक्ति तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जागरुकता व सावधानियां अपना कर ही इस वायरस से बचा जा सकता है, इस लिए हाथों की सफाई व पौष्टिक खुराक यकीनी बनाई जाए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here