अनाज मंडी सीकरी में आग लगने से प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलकर हुई ख़ाक

    0
    150

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    गांव सीकरी की अनाज मंडी में शुक्रवार सुबह लगी आग के कारण प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलकर ख़ाक हो गई, जिस कारण प्रवासी खेत मजदूरों का लाखों रुपयों का नुक्सान हुआ हैं। सुबह 9 बजे के करीब अचानक झुग्गियों में आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग के विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की प्रंतु आग आगे बेबस रहे। आग के कारण बिहार व अन्य राज्यों से संबंधित प्रवासी खेत मजदूरों राम जी, रामोअवतार, बबीता, लोहा सिंह, प्रदीप, छोटू राम, सावित्री, सरवन, प्रभु दियाल, आरती, प्रमोद व अन्य लगभग 17 परिवारों की झुग्गियां जलकर ख़ाक हो गई।

    आग का शिकार हुए परिवारों के सदस्यों ने बताया कि आग के कारण उनकी कमाई हुई सारी नगदी व सामान तबाह हो गया और उन सभी की लगभग 8 लाख रूपए का नुक्सान हुआ हैं। इस मौके पीड़ित परिवारों के साथ हमदर्दी व सहायता करने आए सरपंच सेवा सिंह व पंचायत मेंबरों ने इन परिवारों की सहायता करने की अपील की हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here