अगले कुछ घंटों में दिल्ली, वेस्ट यूपी व दक्षिण हरियाणा में होगी भारी बारिश,

    0
    189

    नई दिल्ली, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी व बारिश के अलावा पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम बदल गया है। बुधवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इससे न्यूनतम तापमान भी गिर गया है और औसतन तापमान 12 डिग्री सेल्सिसयस के आसपास है, जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सिसयस से भी नीचे आ गया है।

    आज और कल तेज बारिश व ओले गिरने का अनुमान:

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार शाम से बदले मौसम का असर बुधवार और बृहस्पतिवार को भी रहेगा। दोनों दिन दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने का भी अनुमान है।

    मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, मेरठ, हापुड़, मोदीनगर, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के अलावा हरियाणा के हांसी, होडल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी, करनाल, पानीपत में बारिश होगी।

    आज और कल तेज बारिश व ओले गिरने का अनुमान:

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मंगलवार शाम से बदले मौसम का असर बुधवार और बृहस्पतिवार को भी रहेगा। दोनों दिन दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने का भी अनुमान है।

    मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, मेरठ, हापुड़, मोदीनगर, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के अलावा हरियाणा के हांसी, होडल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, चरखी दादरी, नारनौल, रेवाड़ी, करनाल, पानीपत में बारिश होगी।

    40 केएमपीएच की रफ्तार से चल सकती है हवा:

    मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि ओलावृष्टि के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी।

    गिर सकता है तापमान:

    मौसम विभाग से जुड़े विज्ञानियों के मुताबिक, दो दिन तक बारिश और ओलावृष्टि से दिल्ली एनसीआर के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते हो रहा है।

    ठंड में होगा हल्का इजाफा:

    पहाड़ी में राज्यों में बर्फबारी और बारिश का असर अगले कुछ दिनों तक और रहेगा। तापमान में हल्की गिरावट के बाद ठंड में हल्का इजाफा जरूर होगा, लेकिन दिन में धूप खिल सकती है।

    फरवरी महीने के अंत में बदला मौसम का मिजाज:

    बता दें कि इस साल फरवरी के अंत 29 मार्च को मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आ गया। 29 मार्च की शाम से एक मार्च की सुबह तक दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान गिर गया।

    पश्चिमी विक्षोभ से हो रही बारिश:

    मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में बार-बार मौसम बदल रहा है। इस बदलाव के चलते किसानों की फसले तबाह हो रही हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here