आज कर्मचारी-पैंशनरों को सौगात दे सकते हैं CM जयराम

0
261

शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिरमौर जिले के सराहां में आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कर्मचारी व पैंशनरों के साथ प्रदेशवासियों को सौगात दे सकते हैं। सरकार को अभी कर्मचारी व पैंशनरों को संशोधित वेतनमान का एरियर व डीए देना है, जिसको लेकर कोई घोषणा हो सकती है। इसी तरह वह कर्मचारियों के अन्य वर्गों के लिए भी कोई घोषणा कर सकते हैं। चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री से प्रदेश की जनता को कई तरह की अपेक्षाएं भी हैं। इसके अलावा वह सिरमौर जिले के लोगों के लिए भी कोई घोषणा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा प्रदेश में जिला स्तरीय समारोहों का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार कांगड़ा जिले के धर्मशाला, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर मंडी जिले के भंगरोटू, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला, तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति जिले के केलांग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना जिले के थानाकलां, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह हमीरपुर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कुल्लू, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सहजल सोलन, वन मंत्री राकेश पठानिया चंबा जिले के बनीखेत और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग बिलासपुर तथा विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ. हंसराज किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला धर्मशाला, मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल जिला चम्बा के बनीखेत और उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी हमीरपुर में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here