हंसाने वाला रुला गया, कभी काॅमेडी के लिए राजू श्रीवास्तव को मिली थी अंडरवर्ल्ड डॉन से धमकी!

0
199

नेशनल :  कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हुआ। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की। सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव के निधन पर पूरी इंडस्ट्री शोक में है।

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि राजू भाई ने आखिर ईश्वर के लोक की उदासी से लड़ने के लिए, सांसारिक यात्रा से विराम ले ही लिया. उनके संघर्ष के दिनों से लेकर यश के शिखर तक की यात्रा के सैकड़ों संस्मरण आंखों के आगे तैर रहे हैं. उदास लोगों को मुस्कराहट की ईश्वरीय सौगात देने वाले सिकंदर को अंतिम प्रणाम भाई।

कानपुर में एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्में राजू श्रीवास्तव बचपन से ही काॅमेडियन बनना चाहते थे।   25 दिसंबर 1963 को राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव था, जो कि एक कवि थे। उनके पिता को लोग ‘बलाई काका’ के नाम से पुकारते थे।

बचपन से ही मिमिक्री सेंस रखने वाले राजू श्रीवास्तव ने कभी नहीं सोचा होगा कि आगे चल कर वह पूरे भारत में अपने फैंस के दिलों पर राज करेंगे। राजू श्रीवास्तव ने 1 जुलाई 1993 को शिखा से शादी की और उनके दोबच्चे हैं अंतरा और आयुष्मान। उन्होंने न  भारत में ही नहीं  बल्कि विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here