मोहाली पुलिस को सफलता: दिल्ली से हेरोइन लाकर पंजाब में बेचने वाली नाइजीरियन महिला काबू, एक किलो हेरोइन बरामद

0
413

मोहाली। तेजपाल। मोहाली पुलिस ने मोहाली, खरड़ समेत पूरे पंजाब में हेरोइन की सप्लाई करने वाली एक 28 वर्षीय नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान फेथ के रूप में हुई है। वह अभी दिल्ली के विकास नगर में रह रही है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बरामद एक किलो हेरोइन की मार्केट वैल्यू लाखों रुपये में है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपी महिला की सप्लाई चेन तोड़ी जा रही है। उम्मीद है कि इस गिरोह के और लोग भी जल्दी ही पकड़े जाएंगे।

पंजाब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर निर्वाचन आयोग के आदेशों पर पुलिस की टीमें व अफसर नशा तस्करी व पैसे के प्रयोग को रोकने के लिए दिन रात काम कर रही हैं। मोहाली में अब शिफ्टों में नाकेबंदी की जा रही है। सीआईए स्टाफ को सूचना मिली कि एक नाइजीरियन महिला ने फेज-सात के पार्क में बड़ी मात्रा में हेरोइन की सप्लाई करनी है। पुलिस ने वहां पर दबिश देकर महिला को हेरोइन के साथ दबोच लिया। उस पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

महिला से पूछताछ में सामने आया कि वह लंबे समय से दिल्ली से पंजाब हेरोइन लाकर सप्लाई कर रही थी। आरोपी महिला ने बताया है कि वह मोहाली और खरड़ एरिया में हेरोइन की सप्लाई करती है। एसएसपी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह के मुख्य तस्करों को भी पुलिस जल्दी ही काबू करेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में पुलिस ने काफी लोगों को हथियारों व नशे के साथ दबोचा है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here