विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक     

0
61

होशियारपुर  : होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी -कम- एसडीएम प्रीत इंदर सिंह बैस, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरिंदरजीत कौर तथा चुनाव कानूगो हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियों के तहत आज गांव अज्जोवाल के स्लम एरिया मे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई | इस मौके पर होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार, सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद, प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा, स्कूल इंचार्ज लेक्चरर शरणदीप कौर विशेष तौर पर उपस्थित थे| इस मौके पर बच्चों ने अलग-अलग तरह की बोलियां डालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया | उन्होंने कहा कि हमने अपनी पसंद की सरकार बनानी है तो इसके लिए 1 जून को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना होगा | उनके द्वारा डाली गई बोली नी “आप्पा सरकार चुननी वोटा पान तो पीछे नहीं रहना’ ,”तारा तारा तारा ओहे ओहे वोटा पान चलिआ देश दिया मुटियारा ‘ने सब का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया | इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी राकेश कुमार तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी संदीप कुमार सूद ने कहा कि हमें लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए | लोकतंत्र में सभी मतदाता एक समान होते हैं तथा प्रत्येक वोट की एक समान कीमत होती है | हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपनी वोट डालने के साथ-साथ हमारा कोई भी जान पहचान वाला वोट डालने से वंचित न रहे | उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने दूसरे अधिकारों का इस्तेमाल करते हैं इस तरह से हमें अपने वोट के अधिकार का भी इस्तेमाल करना चाहिए | हमें बिना किसी डर वा लालच के मतदान में भाग लेना चाहिए | स्लम एरिया के लोगों ने विश्वास दिलाया कि वह मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे | प्रभात फेरी गांव के अलग-अलग भागों से गुजरती हुई फिर से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल  में आकर संपन्न हुई|  इस मौके पर  स्वीप टीम के सदस्य मैडम परवीन नरेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह, संजीव के अतिरिक्त लेक्चरर अनु आनंद,रजनीश, अमनदीप कौर, कुलजीत कौर,अमनीत कौर सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे| फोटो कैप्शन : प्रभात फेरी में भाग लेने वाले बच्चों के साथ स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी लेक्चरर संदीप कुमार सूद प्रिंसिपल वैशाली चड्डा तथा शरणदीप कौर |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here